पुरूस्कार वितरण समारोह में बच्चों को किया सम्मानित

Share

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप एस आर एस मेमोरियल इंटर नेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रंजन चक्रवर्ती एन सी सी सीओ 5 यूपी बटालियन शिकोहाबाद एवं मित्रोयी चक्रवती थे।
शिकोहाबाद के हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप एस आर एस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक सम्मान पुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना एंव दीप प्रज्जलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर ठाकुर जयवीर सिंह तोमर ने मुख्य अतिथियों को फूल गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रतियोगिताओं में चयनित होने पर उन्हें शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस छोटे से शहर में इस प्रकार की शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बच्चों के प्रदर्शन को देखकर अचंभित हूं। वाकई विधालय अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहा है, जो प्रशंसा के पात्र है। वहीं पुरूस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रिसिपल नंदा तौमर, फैजान, मंजेश, दीक्षा, अतुल, अम्बिका, रिषीकांत, संदीप कुमार, रमन तिवारी, उमेश, शुभम, प्रतीक, रितु, रिया, हनी, निदा, तुबा के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *