यातायात माह-2023 का हुआ समापन, आयोजन हुआ कार्यक्रम

Share

ज्ञानपुर,भदोही। यातायात माह-2023 का समापन हो गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में गुरुवार को लाला नगर टोल प्लाजा के पास स्थित स्थल पर कार्यक्रम स्थल का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं स्कूलों बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रवर्तन की कार्रवाई में सर्वाधिक चालन करने वाले चालान कर्ताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान स्कूली छात्रों की जनपद स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शबनम बानो (विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज) प्रथम स्थान, श्रद्धा (रा.हा. चकमानधाता) द्वितीय स्थान, छोटू सरोज (रा.हा. कसिदहां) तृतीय स्थान एवं भाषण प्रतियोगिता में अमीषा पटेल (पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज गिर्दबड़ा गांव) प्रथम, नंदनी यादव (विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर) द्वितीय व सुधा बिंद (रा.हा.पाली) तृतीय स्थान तथा क्विज प्रतियोगिता में देवेन्द्र (विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर)- प्रथम, विशाल बिंद (रा.हा.पाली) द्वितीय व अभिषेक शर्मा (रा.हा. चकमानधाता) तृतीय प्राप्त किए। एडिशनल एसपी राजेश भारती ने सभी को पुरस्कृत किया।
यातायात माह के दौरान एक से 29 नवंबर तक चला। जिसमें प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए जनपद से कुल-21671 वाहनों का चालान किया गया।  शमन शुल्क ऑनलाइन एक ऑफलाइन कुल-405500 रुपए वसूल किए गए। जनपद के सर्वश्रेष्ठ चालानकर्ता यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत जिनके द्वारा 2610 वाहनों का चालान किया गया। द्वितीय स्थान पर उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव (यातायात) द्वारा 1362 चालान तथा उपनिरीक्षक रईस अहमद (यातायात) द्वारा 969 वाहनों का चालान कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सर्वश्रेष्ठ चालानकर्ता को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी औराई, एआरटीओ (प्रवर्तन) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *