दातागंज- दिन रविवार को थाना दातागंज पुलिस ने धीमरपुरा तिराहे के पास से प्रदीप पुत्र राजू निवासी नवादिया सबलपुर थाना दातागंज को 2 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद युवक को जिला जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रोबिन सिंह,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,प्रेमवीर सिंह थाना दातागंज साथ में मौजूद रहे।