टी 0 बी 0 लाल
बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में स्नातक कक्षाओं के सभी विषयों के मेजर व माइनर की आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा में लगभग 8000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में 01 दिसंबर से 03 दिसंबर तक स्नातक कक्षाओं के सभी विषयों के मेजर व माइनर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अलग अलग कमरों में विषयवार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा में लगभग 8000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।