आप क्षत्रित्ववादी धार्मिक सांस्कृतिक व राजनैतिक!जनादोलन के अंतर्गत योग्य पदाधिकारी के रूप मे देवभूमि पर क्षत्रिय धर्म को पुनर्स्थापित करने तथा क्षत्रिय इतिहास व संस्कृति को सुरक्षित करने के इरादे से आहूत विश्वगुरु!भारत की सांस्कृतिक रथयात्रा स्वागत समितियो का जिलेवार निर्माण करने के उद्देश्य से जिला कार्य समिति बनाकर जिला स्वागत समिति का गठन करने मे सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही क्षत्रित्ववादी जनांदोलन मे अनिवार्य उपस्थित रहकर क्षत्रिय लीडरशिप को राजनैतिक रूप से स्थापित करने मे अपनी कर्मठता को भी क्षत्रिय समाज के समक्ष प्रस्तुत करने मे कामयाब रहेंगे ध्यान रहे भारतीय लोकतंत्र मे पहली बार क्षत्रिय लीडरशिप मे सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व करने के इरादे से भारतीय लोकतंत्र मे द्वितीय विकल्प हेतु भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी के तत्वाधान मे जनता जनार्दन का राजनैतिक कंसेप्ट लांच किया गया है जय श्रीरामकृष्ण जय!राजपुताना