वाराणसी ।। सांसद और PM मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में 43वां दौरा 17-18 दिसंबर को कर सकते हैं। दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी काशी को हजारों करोड़ की सौगात दे सकते हैं। “तमिलनाडु और काशी (वाराणसी) के बीच सदियों पुराने संबंधों के जश्न में शामिल होकर काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ करने आ सकते हैं।PM का काशी दौरा अहम है, जिसमें PM विश्वनाथ की काशी से दक्षिण की काशी रामेश्वरम तक भविष्य की संभावनाएं टटोलेंगे। काशी-तमिल-संगमम में निगाहें ‘रामनाथपुरम’ पर होंगी। वहीं PM अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संदेश 1500 डेलीगेट्स के जरिए ‘रामसेतु’ तक पहुंचाएंगे। तमिलनाडु की काशी यानि रामेश्वरम् (रामनाथपुरम) और कन्याकुमारी में 2024 लोकसभा चुनाव का मिजाज भी भांपेंगे।लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते 9 साल में 42 बार यहां आ चुके हैं। वाराणसी में दो दिवसीय 43वां दौरा 17 और 18 दिसंबर को प्रस्तावित है। नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी के साथ वडोदरा से चुनाव जीता, लेकिन 2019 में केवल वाराणसी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पांच राज्यों में चुनावी परिणामों ने तय कर दिया कि उत्तर और पश्चिम में भगवा लहर के बीच 2024 में मोदी को दक्षिण में लोकप्रियता बढ़ानी होगी।