कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर स्थित देसी शराब की दुकान के पास दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर घायल कर दिया। दबंग इस कदर बेखौफ थे की युवक को बिच हाईवे पर ला कर लाठी डंडो से युवक को मारपीट करते रहे। खास बात यह है दबंगों से युवक को कोई बचाने वाला भी नही आया । जबकि वहां काफी लोग एकत्रित थे लेकिन सभी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। अफ़सोस की बात ये रही पास मे चार कदम पर पुलिस कर्मी रहते है तैनात मोके पर पुलिस कर्मी भी नहीं पहुंचे और दबंग युवक को लाठी डंडो से पीटते रहे
दरअसल बस स्टैंड पर बने देसी शराब की दुकान पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया बात बात पर विवाद इतना बढ़ गया की दबँग देसी शराब की दुकान के मालिक मारपीट पर उतारू हो गए और युवक पर देसी शराब की दुकान मालिक ने युवक को हाईवे पर लाकर पीटते रहे लेकिन भीड़ तमाशा बनी रही.वही 15 मिनट तक देसी शराब की दुकान मालिक हाईवे पर लाठी लेकर घूमता रहा