हर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत होगा तभी 2024 में मिलेगी कामयाबी – बफाती मिया

Share

बदायूं -12 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार  शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन के विस्तार हेतु शहर के मोहल्ला सोथा खेल में स्वतंत्रता सेनानी मियां जान के पुत्र इरफान हुसैन के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीसीसी मेंबर एवं शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां रहे। संगठन का विस्तार करते हुए इरफान हुसैन को शहर संगठन मंत्री के पद से नवाजा गया एवं राकेश कुमार को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर उनको फूल माला पहनकर स्वागत किया इस मौके पर  शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हम 2024 में कामयाब होंगे आज इस सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है महंगाई आसमान छू रही है हमारे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं पढ़ाई दवाई बिजली पानी सब महंगे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को अब कांग्रेस के साथ आना चाहिए तभी हम खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं संगठन मंत्री इरफान हुसैन , व राकेश कुमार ने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है। उसे मै बा खूबी निभाऊंगा। गोष्टी को प्रदेश सचिव सैयद जाविर, शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद,जिला प्रवक्ता अरबाज राजी,महासचिव अमन खान,प्रवक्ता नदीम खान वा सेवा दल के अध्यक्ष हरीश कश्यप,राकेश कुमार आदि ने संबोधित किया गोष्ठी का संचालन शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आलोक जोशी, अन्नू भाई ,मोहम्मद असद, रामचंद्र ,नौशाद अली, शहर सचिव निहाल उद्दीन,रईस फारुकी, कोषाध्यक्ष हाजी नाज़िर हुसैन,शहर उपाध्यक्ष हाजी इमरान अली, हाजी रफ़ीक़ उद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *