ओपेन्दर कुमार दुल्लहपुर गाजीपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग NH-67 विरनों से मऊ शरहद हरदासपुर खुर्द (कोल्ड-स्टोर)तक की सड़क निर्माणाधीन होने की वजह से पिछले कई माह से लोगों को जाम,कंक्रीट, धूल आदि की वजह से आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वहीं सड़क के दोनों तरफ के करीब कई हजार दुकानदारों को धूल और जाम की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे लेकर कई बार चालकों में दुकानदारों में आपसी झड़प भी हो जाती थी,सब्जियों की दुकानों पर फल की दुकानों पर,मिठाइयों की दुकानों में धूल भर जाने से विक्री भी प्रभावित होती थी लेकिन कल से सड़क पर पीचिंग का कार्य शुरू हो गया है जिससे जल्द ही दुल्लहपुर क्षेत्र के सड़क से जुड़े व्यवसाय व आवागमन करने वाले लोगों को इन सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा जिससे आस-पास के दुकानदारों सहित आम जन में खुशी है कि जल्द ही पहले की अपेक्षा आवागमन व व्यवसाय शुरू हो जाएगा ।