ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ की अवैध विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रान सिंह पुत्र रामदास कुर्मी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया पाली थाना नाराहट जनपद ललितपुर को ग्राम पिपरिया पाली थाना नाराहट से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 55 किलो हरा गाँजा (पौधे) व 300 ग्राम सूखा अवैध गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना नाराहट में मु0अ0सं0 220/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है अभियुक्त से पूँछताछ की गयी तो बताया कि मैं गाँजा बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था गिरफ्तार करने वाली टीम में ज्ञानेन्द्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक थाना नाराहट उ0नि0 रामबालक शुक्ला, चौकी प्रभारी कस्बा नाराहट एवं हेड कांस्टेबल शामिल रहे