सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ का जिले भर के मौजूद 28 कर्मचारी व विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्यक्ष चुनाव अधिकारी के देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया।
चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि, सभी कर्मचारियों द्वारा पत्र के अनुसार वोटिंग कराया गया जिसमें दो पद के उम्मीदवार प्रत्याशी का नाम सामने आया। इसमें प्रथम पक्ष सुरेंद्रनाथ मिश्रा व द्वितीय पक्ष राजेश कुमार चौबे के नाम पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा मत पेटी में नाम लिखकर डाला गया। जिसमें 28 कर्मचारी के मतदान के बाद गिनती हुई तो 14 -14 मत बराबर दोनों उम्मीदवारों को मिले। जिस पर चुनाव अधिकारी व लोगों की सहमति के अनुसार दोनों उम्मीदवारों के नाम लिखकर कलेक्ट्रेट के संबंधित अधिकारी द्वारा लॉटरी सिस्टम से नाम निकलवाया गया, जिसमें सर्वप्रथम सुरेंद्रनाथ मिश्रा का नाम आया। जिस पर सभी सदस्यों की सहमति जाहिर हुई। इसके बाद अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी गई। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध बृजलाल मिश्रा, उपाध्यक्ष लाल जी, मंत्री अमरनाथ पाठक, मंत्री नागेंद्र पाठक, संगठन मंत्री जयशंकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, विजय शंकर ऑडिटर के पद पर मनोनीत हुए। जिनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वहीं नवनिर्वाचित संगठन अध्यक्ष बने सुरेंद्रनाथ मिश्रा ने मौजूद सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। चुनाव अधिकारी द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार संगठन के मजबूती व संगठन के विस्तार के साथ उनके हर एक दुख सुख में साथ खड़ा रहने को लेकर सहमति जताई जिसको लेकर वहां मौजूद सभी पदाधिकारी ने उनका समर्थन देकर तथा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर कमलेश कुमार ,अखिलेश कुमार, घनश्याम कुमार, सुरेंद्र, दिनेश, राकेश , मटरू लाल, कृष्ण कुमार, गंगा प्रसाद, निजामुद्दीन, नागेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।