बोर्ड बैठक मे विकास कार्यों पर हुई चर्चा सभी प्रस्ताव हुए सर्वसम्मति से पास

Share

हरदोई सांडी – नगर पालिका परिषद  सभागार में बोर्ड बैठक हुई जिसमे सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए पारित प्रस्ताव मे सदर बाजार के खोखा बाजार मे स्थायी दुकाने बनाने नगर की सीमा मे संचालित ई-रिक्शा का पंजीकरण पालिका द्वारा किया जायेगा और 10 नये ई रिक्शा पालिका द्वारा खरीदे जाएंगे समिति गठित कर राशन कार्ड का सर्वे कराकर सभी पात्रों के राशन कार्ड बनाया जाना और अपात्रों का राशन कार्ड कैन्सिल किया जाना 2 करोड़ रु से नगर मे नई वाटर पाइप लाइन डाला जाना राज्य वित्त की आई किश्त 50 लाख से नलों को रिबोर कराना पंद्रहवा वित्त से आई किश्त 1करोड़ 18लाख को जल निकासी (नये नालो का निर्माण) पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 55 लाख रुपए से सड़क निर्माण सड़क सुधार योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रु से सड़को का निर्माण नगर मे जाम की किल्लत को खत्म करने के लिए पालिका की शासकीय भूमि पर टैक्सी स्टैंडव दुकानों का निर्माण कराया जाना बंधन योजना के अंतर्गत मंदिरो का जीरणोधार नगर से उत्पाती बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाना स्वच्छता अभियान में प्राप्त 1 करोड़ 78 लाख रुपए व सबसे कम आबादी वाले नगर सांडी को आदर्श नगर पालिका मे शामिल किये जाने को लेकर सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर शाशन को भेजनें का कार्य किया गया बैठक में पालिका अध्यक्ष राम जी गुप्ता अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह सभासद अंजली वर्मा शहनाज़ बानो, गगन गुप्ता उर्फ जीतू,पियूष पाठक, नज़मुल हसन मुफीद खान, आरती रस्तोगी अजीमुशशान आफताब खान विजय यादव आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *