हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर सहकारी समितियों का गठन किया जाए। समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अक्रिय सहकारी समितियों को सक्रिय करने के लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित किया जाए। लक्ष्य हासिल करने के मजबूत इच्छा शक्ति से कार्य किया जाए। अंतर्विभागीय समन्वय से कार्य किया जाए। सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। निष्क्रिय दुग्ध समितियों से लगातार संवाद किया जाए। समितियों की बड़ी संख्या व जिला दुग्ध अधिकारी की लगातार अनुपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने उपस्थित दुग्ध निरीक्षक से कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक समिति को मॉडल सहकारी समिति बनाया जाए। सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केन्द्र खोले जाएं। इस अवसर अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एआर को-ऑपरेटिव अखिलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।