आये दिन क्षेत्र में हो रही है चोरी की घटनाएं नहीं दे रही पुलिस ध्यान

Share

कदारचौक – थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिस पर पुलिस बिल्कुल भी लगाम नहीं ला पा रही है बीती रात को ग्राम मोहम्मदगंज बेहटा में खाद की दुकान पर अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी जब दीवार नहीं टूटी तो चोरों ने दुकान के शटर को तोड़ना चाहा मगर  सो रहे लोगों के जग जाने पर अज्ञात चोर भाग गए।
    थाना कदारचौक क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदगंज,जुगपुरा में आए दिन कोई ना कोई चोरी होती रहती है कुछ दिन पहले एक घर में दिन के समय में ही दो चोर घुस गए थे। जिसमें दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। उसके बाद कई एक चोरियां भी हुई कभी किसी के घर से चोर मोबाइल उठा ले जाते हैं लेकिन कल रात 24 दिसंबर दिन रविवार को बेहटा डम्बर नगर निवासी नजमुल खान जिनकी कीटनाशक दवाई एवं परचूनी की दुकान ग्राम पंचायत मोहम्मद गंज में अनूप की मेंथा फैक्ट्री के पास मैन रोड पर स्थित है जिसमें रात में 1:00 बजे के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ना चाहा जब दीवार तोड़ने में असमर्थ रहे। चोरों ने दुकान के आगे आकर जलती हुई लाइट के मीटर में लगे तार को काट दिया जिससे मीटर से दुकान के बाहर अंदर जल रही लाइट बंद हो गई उसके बाद चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और पड़ोसी ने गांव में हल्ला मचा दिया। हल्ले की आवाज सुन चोर मौके से भाग गए और सूचना मिलते ही नजमुल भी अपनी दुकान पर पहुंच गये और इसकी सूचना उन्होंने थाना कादर चौक पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *