पाली। पाली कस्बा के व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें व्यापारियों के साथ घटित हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व व्यापारियों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देने की पुलिस प्रशासन से मांग की।
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष श्याम मोहन मिश्रा ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि हाल ही में वारी के कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा का घर जाते समय रास्ते से अपहरण हो गया था। जिसमें पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को पकड़कर व्यापारी को सकुशल बरामद किया। जिसके लिए पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है। लेकिन इस घटना के बाद से समस्त व्यापारी दहशत में हैं। अधिकांश व्यापारी आस-पास क्षेत्रों से आकर कस्बे में व्यापार करते हैं। जिसके कारण उन्हें आने-जाने व व्यापार करने में असहजता उत्त्पन्न हो गई है। व्यापारियों ने क्षेत्र में गश्त बढाने व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने व्यापारियों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया है। इस मौके पर जय प्रकाश, नूरहमद, अनीश, अजीत, मनोज गुप्ता, रजनीश आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।