पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण

Share

   ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी । पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, आरमरी आदि का निरीक्षण किया गया । शस्त्रों की साफ- सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया    यू0पी0 112 के वाहनों को चेक किया गया  तथा यूपी 112 पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया तथा यूपी 112 कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद करें तथा परेड में शामिल सभी पुलिस कार्मियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा परेड में सम्मलित पुलिस कार्मियों को ड्यूटी के दौरान सर्दी से स्वयं बचाव हेतु बताया गया तथा अन्य लोगो को सर्दी से बचाव के लिये जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया परेड के उपरान्त  स्टोर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, परिवहन शाखा, नव निर्माण कैंटीन एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा दिये गये, पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर पुलिस लाइन परिसर में आने वाले वाले किसी भी अपरिचित व्यक्तियों प्रवेश न होने दें, संदेह होने पर चेक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक ललितपुर  जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस अधि ,कर्म गण मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *