सोनभद्र। नए वर्ष के अवसर पर नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर बीते सोमवार को रिवॉल्यूशन पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा कंबल वितरित किया गया और असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। वहां उपस्थित लोगो ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन से कडाके की ठंडी से उनको बहुत राहत होगी। उपस्थित लोगो ने समिति को और सभी लोगो को हमेशा प्रगति और खुश रहने का आशीर्वाद दिया। एक महिला बितानी देवी ने सचिव को गले लगाया और बोला बेटा हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं था, आप सभी लोगो का भगवान हमेशा भला करे। कार्यक्रम के आयोजन की नगर के सम्मानित लोगो ने प्रसंशा की और साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। नगर की प्रतिष्ठित संस्थान बोधिसत्व संस्थान के संस्थापक श्री आनंद तिवारी जी ने उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन दिया और कार्यक्रम की प्रसंशा की। तिवारी जी ने कहा कि, इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में परोपकार की भावना को बल मिलेगा और लोगो में समाज सेवा की भावना का विकास होगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रम में अपने पूर्ण सहयोग का वादा किया। समिति के तरफ से सचिव अनुपम पाण्डेय जी ने सबका आभार जताया और आगे इसी प्रकार से समाज हित के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रतिबद्धता को स्वीकार किया। सचिव ने नगर के सम्मानित लोगो से अनुरोध किया कि, इस प्रकार के कार्यक्रम में अपना सहयोग और सुझाव दें। कार्यक्रम में आर्यन दुबे जी, प्रदीप पांडेय जी, सहजदे खान जी, आनंद पांडेय जी, नरेश केशरी जी, संदीप जी, कर्ण जी, राहुल जी, अजीत जी, अभिषेक सोनी जी, अर्जित सिंह जी, उर्वेष जायसवाल जी, प्रीतम पांडेय जी, अखिलेश मिश्र जी, वतन जी, राजीव जी, प्रद्युम्न कुशवाहा, हर्ष सिंह जी और श्री देश जी उपस्थित रहे।