शिकारपुर : नगर के विज्डम वर्ल्ड स्कूल में नववर्ष का कार्ड बना कर विद्यार्थियों ने मनाया न्यू ईयर नए साल का शुभारम्भ फ्लोवर एक्टिविटी बनाकर किया गया जिसमें बच्चों का उत्साह व उमंग देखने को मिला व क्लास एनसी से पांचवी तक के छात्रों ने नव वर्ष के कार्ड बना कर अपने माता पिता को दिए इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संजय जैन, व विद्यालय के प्रधानाचार्य एन .के. त्यागी, ने सभी छात्र व छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस एक्टिविटी का आयोजन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सचिन वशिष्ठ, व संयोजक अनूप शर्मा के दिशानिर्देशन में हुआ इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक सुशील जैन, संदीप जैन, शुभम जैन, दीपम जैन, व नमन जैन, आदि गणमान्य लोगों मौजूद रहे ।