भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने हरे वृक्षों के कटान को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

Share

(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला,वन विभाग की साठ गाठ से नगर व क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षों के कटान को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मामले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर वृक्षों के कटान को रोके जाने की मांग की।
 शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (प्रधान ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की वन विभाग क्षेत्र में चारों ओर हरे बागान खड़े हुए थे लेकिन भू माफियाओं ने वन विभाग के अधिकारियों व उद्यान विभाग से मिली भगत करके सभी पेड़ कटवाए जा रहे हैं लगातार प्रमिशन के नाम पर खेल खेला जा रहा है। उद्यान विभाग व वन विभाग की क्षेत्र से हरियाली खत्म करने में पूरी भूमिका है हाल ही में दोनों विभाग ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित नानू पूरी गेट पर 174 हरे पेड़ों की परमिशन बना डाली दो दिनों से लगातार यहां स्थित आम के हरे बगीचे पर कटान जारी है इसके साथ ही दिल्ली सहारनपुर हाईवे एचपी पेट्रोल पंप से बड़ौत की ओर 100 मीटर की दूरी पर एक सप्ताह के अंदर 60 हरे पेड़ों की उद्यान विभाग ने अवैध वसूली करके रोग ग्रस्त की रिपोर्ट लगा दी। वह भी कटने के लिए तैयार है। यहां पर लगातार भूमाफिया बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगातार कॉलोनी काट रहे हैं। किसान नेताओं ने जनहित में पर्यावरण को बचाने के लिए कटान हो रहे हरे पेड़ों पर रोक लगाई जाने के साथ ही नई प्रमिशन जो वन विभाग से पहुंच रही है उन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस दौरान बिट्टू, राहुल, संजीव, राजू, सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *