भदोही। प्रभु श्री राम जी के नगरी में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत के कोने-कोने से श्री रामभक्त अयोध्या की जानिब कुछ कर रहे है। तो वहीं भदोही जिले के सीतामढ़ी से पैदल बिना चप्पल के अयोध्या धाम जाने वाले रामभक्त रमेश कुमार सिंह का सत्यम् न्यूज़ के सम्पादक नसीर कुरैशी श्री सिंह को अंग वस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया है। ज्ञात हो कि कोईरौना इलाके के गोलखरा निवासी रमेश कुमार सिंह 22 जनवरी को होने वाले मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बिन चप्पल पैदल अयोध्या धाम रवाना होंगे। श्री सिंह ने बताया कि 12 जनवरी सुबह 10 बजे सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से रमेश कुम रवानगी होगी। सोमवार को डीएम कार्यालय इस बात की जानकारी देने रमेश कुमार सिंह पहुंचे थे। जहां सत्यम् न्यूज़ ने उन्हे अंगवस्त्रम भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।