वाराणसी/भदोही। भारतीय इतिहास संकलन समिति,काशी प्रांत द्वारा भारतीय चैतन्य के प्रकाश में छात्र छात्राओं को भारतीय इतिहास बोध कराने के उद्देश्य से इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय एवं जनता इण्टर कॉलेज खोचवा में लगभग चार सौ छात्रों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। देवी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष,भारतीय इतिहास संकलन समिति, काशी प्रांत,डॉ श्रीपाल सिंह सोम कार्यकारी अध्यक्ष, संयोजक डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि भारतीय इतिहास संकलन समिति छात्र-छात्राओं को देश की वैभवशाली कला, संस्कृति, सभ्यता, विशिष्ट विरासत ,लोक परंपरा आदि से रूबरू कराने के लिए इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक राजीव कुमार गौतम,
डॉ काजल सिंह एवं डॉ विकास राय एव जनता इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मी कान्त मिश्रा एवं आर.डी.राय ने छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और बताया कि ऐसे बौद्धिक कार्यक्रमों से छात्रों का समग्र विकास होता है।