अजीत विक्रम
मनिहारी। समाज में अपने संघर्ष अपने निष्ठा ब्यवहार कुशलता मृदुभाषी स्वभाव के धनी समाज सेवी व श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ) सुभासपा को जखनियां विधान सभा के लोकप्रिय विधायक माननीय वेदी राम जी ने मीडिया सलाहकार हेतु जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर को अधिकृत नियुक्त पत्र भेज कर मीडिया में सूचनार्थ हेतु प्रेषित किया। राजेश जायसवाल को जखनियां का मीडिया प्रभारी बनायें जाने पर पार्टी कार्यकर्ता पंकज दुबे (प्रदेश महासचिव) जखनियां वरुण जी पीयुष जी शीनू जिला पंचायत मनिहारी तृतीय और अन्य कार्यकर्ता साथी ब्यापारि वंधुओ ने खुशियां इजहार कर मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मूंह मीठा कराया।