पंकज मिश्र
मजराजगंज तराई (बलरामपुर) /अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह तक देशभर के मंदिरों में सफाई का महाअभियान शुरू करने का आह्वान किया था।जिसको लेकर मंगलवार को विकास खंड तुलसीपुर के ब्लॉक परिसर कौवापुर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ब्लॉक परिसर की साफ-सफाई की।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने कहा, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान का आह्वान किया था। भाजपा ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के आह्वान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। उसके अनुरूप अब पूरे क्षेत्र में मंदिरों और उसके परिसरों को गंदगी मुक्त करने के मिशन में जुट गई है।कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व की तरफ से साफ संदेश दिया गया है कि पीएम मोदी के इस आह्वान को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी अपने आस पड़ोस के मंदिरों की साफ-सफाई करना शुरू कर दें। क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत तुलसीपुर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव प्रधान संघ अध्यक्ष जगदंबिका प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान राजू यादव धर्मेंद्र सिंह आलम,जाहिर, रिंकू वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।