भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बुधवार को मूसीलाटपुर में स्थित एक्सिस बैंक की दूसरी शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। पूरे हिंदुस्तान में यह 5486वीं शाखा है। क्लस्टर हेड विक्रम पाठक ने मुख्य अतिथि का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एक्सिस बैंक द्वारा ग्राहकों की दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मूसीलाटपुर में एक्सिस बैंक की दूसरी शाखा खुलने से व्यापारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को भी काफ़ी सहूलियत मिलेगी।
कार्यक्रम में विक्रम पाठक वाइस प्रेसिडेंट क्लस्टर हेड, संजय कुमार क्लस्टर हेड, डॉ पी एस दुबे निदेशक प्रतिमा नर्सिंग हॉस्पिटल, समीर कौशिक असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भारत, डा.ए के गुप्ता, बैंकिंग,आशीष कांत मिश्रा एसबीबी क्लस्टर हेड, चंदन कुमार पांडे शाखा प्रमुख, प्रवीण कुमार राय, मनीष एडवोकेट, प्रधान पति सेवा लाल यादव सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।