सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए 152 जोड़े ब्लॉक में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Share

पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड तुलसीपुर के मुख्यालय कौवापुर में शनिवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 152 जोड़ों ने फेरे लिये और एक-दूजे के साथ जीवन के अंतिम सांस तक जीने-मरने का संकल्प लिया। इस दौरान नव दम्पत्ति को उपहार व प्रमाण-पत्र भी दिये गये।गरीब बेटियों की शादी करने के लिए सरकार ने सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। सामूहिक विवाह योजना में 152जोड़ों की  धर्म के मुताबिक शादी कराई गई  सात फेरे लेने के बाद नवदंपत्तियों को अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे देवीपाटन महंत  मिथलेश नाथ योगी  ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर सरकार द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया ।    सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को  दहेज के रूप में बर्तन, कपड़े व दहेज के अन्य सामान दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी ने  वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नव विवाहिता की शादी संपन्न कराई गई।   इस मौके पर आयोजक खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, मंच संचालक  सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य, महिपाल सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधान संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान मंगलदेव सिंह, तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *