पुराने शहीद स्तंभ प्राइमरी स्कूल नया शाहिद स्तंभ और अमृत मानसरोवर लाइब्रेरी पक्की चौपाल पर 26 जनवरी ध्वजारोहण का पर्व बड़ी धुम धाम के साथ मनाया गया

Share

आकिल चौहान मेरठ मंडल
धौलाना :शहीदों की याद में जय जयकार करते मुख्य अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष बड़े भाई श्रीमान उमेश राणा जी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बड़े भाई श्रीमान सोनू ठाकुर जी, विवेक गोस्वामी जी, डॉक्टर लईक, ग्राम प्रधान मोहम्मद अतीक अहमद,डॉक्टर सरफराज अब्बासी, अधिवक्ता रहीसुद्दीन अब्बासी,  मैनुद्दीन सैफी उर्फ मुन्नू मिस्त्री , इदरीश सैफी, हाजी रुस्तम सैफी, आस मोहम्मद मेवाती , यूनुस सैफी, रहीमुद्दीन मेवाती,पत्रकार महोदय दीक्षित राणा व अधिवक्ता अभिषेक तोमर,,आसिफ अब्बासी,भूरा उर्फ़ आले मोहम्मद अब्बासी,अनीश अब्बासी,बब्बल,हाफ़िज़ अब्दुल हसन, ,मोमीन अब्बासी,
व अन्य समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *