दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Share

अमिला ।।। मऊ।।।।

प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद पंडित अलगू राय शास्त्री की पुण्य स्मृति में नगर बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन गया। जिसका शुभारंभ  मुख्य अतिथि पुर्व प्रधान मोहिउद्दीन व धनई सिंह ने पंडित अलगू  राय शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद फीता काटकर किया। जिसमें अंतर्जनपदीय टीमें भाग लेगी। शुभारंभ मैच करपिया मलिक ए व करपिया मलिक बी के बीच खेला गया। जिसमें एक सेट के रोमांचकारी मुकाबले में करपिया ए टीम ने मैच जीत लिया।आज छः टीमों ने भाग लिया। रविवार को टीम एनईआर गोरखपुर, डीएलडब्ल्यू, आजमगढ़, फैजाबाद हॉस्टल,मुरादाबाद,मुबारक सहित अन्य टीमों के बीच रोमांचकारी मुकाबला होंगे। यह जानकारी नगर बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष व आयोजक नीरज राय  ने दिया। इस दौरान सत्यव्रत राय शास्त्री, सुशील राय अंजनी राय,एल बी त्रिपाठी,अमीर कासिम,नसीम ,हरिकेश आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *