साईं हॉस्पिटल को मिला प्रशस्ति पत्र

Share

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 28 सूचीबद्ध चिकित्सालय हैं, उनमें से 8 राजकीय एवं 20 निजी चिकित्सालय हैं।  गणतंत्र दिवस समारोह के बाद साई हॉस्पिटल, पिपरी रोड, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र चिकित्सालय को आयुष्मान भारत योजनातर्गत मरीजों का माह अगस्त 2023 से माह दिसंबर 2023 तक 204 मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। अस्पताल द्वारा पूरे सोनभद्र जिले में सबसे अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज करके दवा वितरित कराया गया। अस्पताल की इस पहल को देखकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा प्रबंधक निर्देशक डॉ0 वी.सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुष्मान कार्ड से साई हॉस्पिटल में आए हुए मरीजों का इलाज होता है जैसे – डायलिसिस, जनरल मेडिसिन, ऑपरेशन, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, गायनी आदि का उपचार किया जाता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *