आरआरसी निर्माण में लापरवाही पर प्रधान एवं सचिव को कड़ी चेतावनी

Share

सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र विशाल सिंह के द्वारा विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत म्योरपुर एवं देवरी का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत देवरी के निरीक्षण में पाया गया कि, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का पिलर खड़ा करकर काम बंद किया गया है।  इस पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को कड़ी चेतावनी दी गई की अगर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल के सत्यापन में पाया गया कि, कार्य बंद है तथा भुगतान भी नहीं किया गया है। इस पर तत्काल निर्देशित किया गया कि, लेबर का भुगतान करते हुए कार्य शुरू कराकर समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत म्योरपुर में आरजीएसए से के अंतर्गत पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि, पंचायत भवन का छत का कार्य किया जाना शेष है।  तत्काल प्रगति बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि, कार्य प्रारंभ नहीं है। ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया कि, तीन दिवस में स्थल चयन कर कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो अंत्येष्टि स्थल के कार्य हेतु स्थान परिवर्तित कर दिया जाएगा तथा ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *