अजय बरया
ललितपुर-श्री देवगढ़ मैनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन आंचल एवं महामंत्री संजीव जैन सीए ने अवगत कराया है कि भगवान शांतिनाथ एवं भगवान दशावतार की पावन भूमि देवों के गढ़ देवगढ़ मे पुरातात्विक एवं आध्यात्मिक संपदा को अपने आंचल में संजोये ललितपुर जनपद की वैश्विक धरोहर देवगढ़ में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत को संजोने एवं सभी के साथ साझा करने के लिए देवगढ़ काव्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 4 फरवरी दोपहर दो बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन मुक्त आकाशीय मंच जैन मेला ग्राउंड देवगढ़ में आयोजित होगा जिसमें देश की ख्याति प्राप्त कवित्री अनामिका अंबर सहित अन्य ख्याति प्राप्त कवि अपनी कविताओं से कवि सम्मेलन में चार चांद लगाएंगे कार्यक्रम के तहत शाम चार बजे से भव्य महाआरती का आयोजन मूल नायक श्री 1008 शांतिनाथ भगवान जिनालय देवगढ़ पर्वत पर किया जाएगा आयोजन समिति ने देवगढ़ काव्य महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सभी से शामिल होने की अपील की है