रईस अहमद
पचपेड़वा (बलरामपुर)/ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के प्रांगण में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएससी अधीक्षक डा विजय कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस शिविर में जनपद मुख्यालय से आए हुए मानसिक रोग विशेषज्ञ डा 0अशोक कुमार पटेल , साइक्याड्रिक दिलीप कुमार, एम एण्ड.ई आफिसर नासिर खान, डेण्टल हाइजिनिष्ट डा0 कुसुम द्वारा मानसिक शिविर में आए हुए मरीजों का निःशुल्क उपचार करके उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में जनपद से आई हुई डेन्टल हाइजिनिष्ट डा0कुसुम द्वारा शिविर में आए हुए 59 मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। जिसमें कुल 21 दंत रोग ग्रसित मरीज पाये गये साथ ही गम्भीर मानसिक रोग ग्रस्त कुल 9 मरीज पाये गये एवं सामान्य मानसिक विकार के 41 मरीज पाये गये। शिविर में मौजूद सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया एवं उचित सलाह दी गई। इस शिविर में डा0 ग्यासुद्दीन, डा0 सफीउल्लाह, शिवराम यादव, राममणि गौतम, व्रतदेव मिश्र, अनीस अहमद, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।