पुखरायां नगर पालिका में बने कार्यालय में अचानक सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई अचानक लगी आग ने बंद कार्यालय में बड़ा रूप ले लिया जिससे सुबह कार्यालय पहुंच रहे कर्मियों ने पुलिस सहित अग्नि शमन विभाग को सूचना दी

Share

मशरूर अहमद
जानकारी के अनुसार पुखरायां नगर पालिका में चेयरमैन के कमरे से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते धुएं का गुबार निकलने लगा जिसे क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस को आग लगने की जानकारी दी वहीं लोगों ने कार्यालय में आग को बुझाने का भी प्रयास शुरू कर दिया लेकिन कार्यालय परिसर में बने कमरे में लगे ताले की वजह से आग बुझाना मुश्किल साबित हो रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष को सूचित कर कार्यालय की चाबी लाने की बात कही लेकिन बढ़ती आग को देख दमकल कर्मियों ने कार्यालय का ताला तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और बिजली विभाग को सूचना देकर कार्यालय की बिजली को शट डाउन कराकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया ।
क्या बोले अधिकारी और कार्यालय कर्मी
वहीं आग की सूचना अपर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे तो अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया वहीं आग के चलते कार्यालय में लगे दो एसी फर्नीचर और कुछ जरूरी दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए कर्मचारियों ने बताया की बहुत दिनों से यहां शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी हुई थी और कई बाद फोल्सीलिंग से धुंआ उठने लगा और चिंगारी निकलते हुए भी देखा गया लेकिन नगरपालिका के ईओ को कई बार इस समस्या से अवगत भी कराया गया है लेकिन किसी बड़े हादसे का अधिकारी इंतज़ार कर रहे वहीं आज इस आग ने सिर्फ कुछ दस्तावेज और समान को जलाकर खाक किया  अगर कार्यालय में लोग मौजूद होते तो किसी की जान भी जा सकती थी वहीं अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की सुबह के समय करीब 9 बजे उन्हें आग की सूचना दी गई थी लेकिन आग पहले ही लग चुकी थी मौके पर दमकल की गाड़ियां भेज कर आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग कार्यालय में पीबीसी पैनल की फोल सीलिंग की वजह से आग बढ़ गई और फर्नीचर सहित जरूरी सामान जल गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *