लोकसभा चुनाव में पीडीए ठोकेंगी भाजपा के ताबूत में आखिरी कील: आरिफ सिद्दीकी

Share

भदोही। विधानसभा क्षेत्र औराई के ग्रामसभा बैराखास विश्वकर्मा बस्ती में सोमवार को लगा समाजवादी पीडीए जन चौपाल। जन चौपाल में पिछड़े और दलितों ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की खाई प्रतिज्ञा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री सिद्दीकी ने पीडीए जन चौपाल में आए समाज के पिछड़े दलितों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पीडीए के होनहार बच्चे पढ़ लिख कर डिग्रियां हांथो में लेकर दरबदर भटक रहे हैं उन्हें नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। भाजपा सरकार उन पिछड़े, दलित मां बाप के अरमानों का गला घोंट रही है। श्री सिद्दीकी ने कहा पीडीए के मां बहनों की आबरू से खेला जा रहा है और वे न्याय की आस में दरबदर भटकते हुए नजर आ रहे है, कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनो व उनके बनाये हुए संविधान को भाजपा की सरकार अपने भेदभाव की तलवालर से लहूलुहान कर रही है। कहा हमारा प्यारा वतन हिंदुस्तान जो आपसी भाईचारे की मिसाल पूरी दुनिया मे दी जाती रही आज वही भाईचारे को भजपा नफरत की आग में झोंकने का काम कर रही है। हिंदुस्तान के महकते हुए गुलशन को रौंदा जा रहा है। भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है। कहा याद रहे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यही पिछड़े और दलित एकजुट होकर हिंदुस्तान के मुस्तकबिल को संवारने का काम अपने एक-एक वोट से करेगी।कहा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए ठोकेंगी भाजपा के ताबूत में आखिर कील। वहीं अखिलेश यादव को दिल्ली के कुर्सी पर बैठा कर ही दम लेगी। इस मौके पर जिला महा सचिव हिर्दय नारायण प्रजापति, राम यज्ञ पाल, नाज़िम नट ,विनीत पांडेय, विद्या पासी,समर बहादुर यादव,दिनेश यादव,दुरवासा यादव, राजन यादव, सुनील बिंद,श्याम धर मौर्या, ब्रिज बहादुर यादव, शिव कुमार बिन्द, चमेला पासी, संतोष यादव , हाजी सुहेल अंसारी, मनोज कनोजिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं संचालन केस नारायण यादव ने किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *