अतुल तिवारी
आलमबाग | नगर निगम के अधिकारीगण इन दिनों अत्यधिक सरकारी कार्यो के बोझ तले इतने दब चुके है कि ठेकेदारों को विभाग द्वारा आवंटित कार्यो की निगरानी करने में नाकाम साबित हो रहे है ऐसा ही एक मामला नगर निगम जोन 8 क्षेत्र का सामने आया है जहाँ ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग नाले के दीवारों की चुनाई दौरान शनिवार सुबह दीवाल भरभरा कर ढह गई | हालाँकि इस घटना से कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई लेकिन नगर निगम की घोर अनियमिता सामने आई है |
लखनऊ नगर निगम जोन 8 के सेक्टर एन स्मृति चौराहा से रिक्शा कॉलोनी मार्ग के किनारे निकले जर्जर नाले का निर्माण कार्य नगर निगम अभियंता विभाग द्वारा नीरज गुप्ता नामक ठेकेदार को आवंटित किया गया है जिसपर तीन दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है | निर्माण कार्य में विभाग द्वारा नाले की दीवारों को मोरंग से चुनाई कराया जाना दर्शाया गया है लेकिन मौक पर हकीकत कुछ और ही है जहाँ ठेकेदार मोरंग से दीवारों की चुनाई के बजाये रेत बालू का उपयोग कर चुनाई कार्य कर रहे है और जिम्मेदार मौके से नदारद है | सामग्री उपयोग के चलते चुनाई की गई दीवाल भरभरा कर ढह गई | इस मामले में जब नगर निगम अधिशासी अभियंता एस के सिंह से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि दिवालो की चुनाई का कार्य मोरंग द्वारा किये जाने का बजट आवंटित हुआ | विभाग एवं क़ानूनी प्रक्रियाओं के अत्यधिक कार्य दबाव होने के कारण चल रहे निर्माण कार्य का मॉनिटरिंग करना संभव नहीं हो पा रहा कार्य करा रहे ठेकेदार को दोबारा मानकों अनुसार रॉ मैटेरियल का उपयोग कर दीवाल पुनः निर्माण कराने का आदेश दिया गया है |