(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।पुलिस ने घसौली मार्ग से वाहन चेकिंग के दौरान एक तमंचा धारी बदमाश को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा बरामद करते हुए बदमाश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। एसपी अभिषेक झा ने सभी थाना प्रभारियों को अपना-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। मंगलवार की शाम को थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घसौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह किसी घटना की फिराक में था, और उसने अपना नाम नौशाद उर्फ कन्हैया निवासी मोहल्ला शेखजादगान बताया। पुलिस ने बुधवार को अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पविंद्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए व्यक्ति पर पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है,और वह किसी घटना की फिराक में था पुलिस ने जेल भेज दिया है।