मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत स्थित 28 ग्राम पंचायत के 3410 खातेदारों को केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत घरौनी वितरण किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को स्वामित्व पत्र वितरण किया । इस दौरान अपने संबोधन में उपस्थित जन समूह को घरौनी के विषय में विस्तार रूप से अवगत कराया । इस दौरान 28 ग्राम पंचायत के 3410 लोगों का घरौनी वितरण होना था लेकिन संख्या कम ही आई । जो पहुंचे उन्हें वितरण किया गया तथा शेष को राजस्व कर्मियों ग्राम स्तर पर वितरण के लिए सुपुर्द कर दिया गया । कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी, नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, नायब राजदीप यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल वर्मा, निरंजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया । इस दौरान नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया, रामावती देवी, रामदल, अमित बाल्मिकी, निक्की जिन्दल आदि भाजपा कार्यकर्ता तथा तहसील के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।