सोनभद्र। पं दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बक्सी का तालाब लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों के दो – दो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया गया। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा नामित जिला कृषि अधिकारी डा 0 हरिकृष्ण मिश्रा एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने जनपद सोनभद्र से सुपर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लेने के लिए लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब के सभागार में प्रतिभाग किया। राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनको लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को जनपद सोनभद्र में पवित्रता शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देना है। राज्य स्तर का एक दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कुमार विनीत एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अमित सिंह द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी जनपदों से आए मास्टर ट्रेनर्स में प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागी मास्टर्स ट्रेनर्स की परीक्षा ली गई, जिसमें 35 प्रश्न थे जिसका उत्तर सभी को लिखना था। अंत में एसीईओ कुमार विनीत द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार जताया गया।