भदोही। 392 विधानसभा क्षेत्र भदोही के छनौरा गौतम व बिन्द बस्ती में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी का जोरदार फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री सिद्दीकी ने कहा भाजपा की सरकार में भीषण तरीके से बेतहाशा बढ़ रही महगाई ने समाज के सभी वर्ग के लोगो की कमर तोड़ के रख दी है और सबसे ज्यादा मार पिछड़े दलित और अल्पसंख्यको पर पड़ा है। महंगाई, बेरोजगारी, हत्या, जुल्म के शिकार से जूझ रहे लोगो को इंसाफ नही मिल रहा है। किसानों के साथ नाइंसाफी की हद जो गई है। श्री सिद्दीकी ने कहा भाजपा की सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर देश को लूट कर विदेशों में छिपे हुए है और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। कहा पीडीए पर हो रहे जुल्म की इंतहां हो गई है। लोकसभा के चुनाव में इसका असर दिखेगा, कहा पीडीए को जिस तरह से सताया जा रहा है वह असहनीय है। श्री सिद्दीकी ने कहा गरीबो की आहोबका बेटियों की सिसकती हुई आवाज़ भाजपा के डबल इंजन सरकार को लोकसभा चुनाव में ले डूबेगी। कार्यकम की अध्यक्षता राजमणि सरोज प्रधान, संचालन अखिलेश यादव पूर्व बीडीसी ने किया। इस मौके पर प्रेम यादव, घनश्याम यादव, श्याम राज़ बिन्द,ग़यासुद्दीन अन्सारी,जग नारायण यादव, रंग बहादुर यादव, अजीत यादव पप्पी,रेनु बाबू ईदरीसी, रमा कान्त बिन्द,अच्छे लाल सरोज, राजन कनोजिया, परमेश्वर विश्वकर्मा, डॉ बीएन यादव, राजन कनोजिया, हाजी सुहेल अन्सारी,ब्रिज बहादुर मौर्या,प्रमोद यादव,अभिसेख यादव,धर्मेन्द्र यादव,रमा कान्त यादव,पप्पू यादव,चन्दा सिंह यादव,दया यादव, अकरम अली,महेन्द्र मोदनवाल, सचिन यादव, बहाब प्रधान,रऊफ़ हाशमी,इसराइल अन्सारी,फारूक अन्सारी,सुरेश मौर्या,राकेश मौर्या,आदि रहे। PDA कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चन्द्रशेखर बिन्द व संचालन पूर्व सपा ज़िला महासचिव श्री जटा शंकर मौर्य ने किया अन्त में कार्यक्रम के संयोजक सपा के वरिष्ठ नेता प्रेम यादव ने आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।