गुमशुदा की तलाश लोगो से अपील खोजकर लाने वालो को मिलेगा पच्चीस हजार का नकद पुरस्कार,मुकदमा हुआ दर्ज जाँच में जुटी पुलिस

Share

अजय तिवारी
राजातालाब/-जनपद मिर्जापुर के ग्राम पंचायत लुसा बघौड़ा राजगढ़ के रहने वाले राम आसरे उर्फ लाले पुत्र गौरी शंकर बीते 28 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे हरिओम नगर सामने घाट प्लाट नम्बर 457 वाराणसी में लड़की की छेकाई में काम करने आया था वहाँ से गायब हो गया है।जिनका पहचान रंग साँवला लम्बाई 5 फिट 4 इंच उम्र 28 वर्ष सहित पहनावा जिंस पैंट शर्ट स्वेटर है।जिस भी सज्जन को मिले तो वह मोबाईल नम्बर 6307043018,9451632418,9935423814 पर जानकारी दे सकता है,परिजनों ने राम आसरे उर्फ लाले को खोजकर लाने वालो को पच्चीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की बात कही है।वही गायब होने के बाबत परिजनों ने थाना लंका जनपद वाराणसी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *