लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर बिरनो : सोमवार को माता सरस्वती देवी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में 20 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के प्रबंधक कपूर चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की प्रथम शिक्षा का पाठशाला माता-पिता के संरक्षण में प्राप्त होता है आवश्यक है कि विषयों से ज्यादा व्यवस्था पर अभिभावक ध्यान दें अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें साई बाबा को याद करते हुए बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया, मां सरस्वती वंदना देश के लिए शहीद वीर जवानों के प्रति मार्मिक गीत समाज में अलग जगाने के लिए शिक्षा है जरूरी जैसे प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान रेनू गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर सुमन सिंह, अंकिता सिंह, आरती सिंह ,उमेश यादव, सहातिम राव, अजय कुमार, गौरी कनौजिया, दीनानाथ , रमपत, रामकवल, महेन्द्र बृजेश सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण मौजूद है इस कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया।