अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की आईबीएम स्किल्स बिल्ड का प्रोजेक्ट शेयर आउट कार्यक्रम आयोजित

Share

रतन सिंह
पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलवाना में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से आईबीएम स्किल्स बिल्ड के अंतर्गत प्रोजेक्ट शेयर आउट कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश बघेल प्रधानाचार्य होडल स्कूल,विशिष्ट अतिथि राजकुमार  प्रधानाचार्य बंचारी स्कूल, राजू फौजी सरपंच भुलवाना,प्रभु दयाल हंस, तरुण कुमार ,अध्यक्षता नरेंद्र प्रधानाचार्य  भुलवाना स्कूल , जिला संयोजक  मनोज कुमार अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन  ने जानकारी देते  हुए कहा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और उनका सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है और इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता,साइबर सुरक्षा , कंप्यूटर बेसिक की जानकारी, हमारे दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग ,सूचना  प्रौद्योगिकी ,कोडिंग का उपयोग ,  सोशल मीडिया ऐप्स से सावधानियां , एलेक्सा की जानकारी, , रोबोट, और अन्य आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी  से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आईबीएम के सहयोग से विद्यार्थियो के लिए आईबीएम स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में 8 से 12 क्लास के विद्यार्थियो के लिए चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना एक बार नामांकन करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी , कंप्यूटर बेसिक और कार्यस्थल पर प्रयोग होने संचार, नेतृत्व  और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स  कर सकते है यह कोर्स उसको जॉब में प्राथमिकता दिलवाएंगे और विद्यार्थियो को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करेंगे कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और अतिथियों को प्रमाणपत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालक  पारस शर्मा के द्वारा किया गया और विद्यालय से बिजेंद्र इंचार्ज ,श्याम सुंदर नोडल अधिकारी,अशोक ,रणवीर, कृष्ण, सभी महिला अध्यापक स्टाफ और  जिन विद्यार्थियो ने कार्यक्रम में भाग लिया प्रिंस, कोमल, प्रिया,दिती,कुसुम,गौतम, रागिनी,अनिता, संजना,संजू,साहिल,प्रत्यक्ष,कपिल,ख़्वाहिश,  मनोज लड्डू ,योगेश ,मीरा, प्रियांशी,पल्लवी, चंचल,रानी, पूजा और अन्य अनेक विद्यार्थी शामिल रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *