गाजीपुर: समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम को सौंपा पत्रक

Share

अजीत विक्रम
 गाजीपुर। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के युथ फ्रन्टल समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व में आरओ/एआरओ/यूपीपी परीक्षा में पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर दुबारा परीक्षा कराने की मांग के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर को सौंपा। ज्ञापन देने के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगार छात्र नौजवानों को लगातार ठगने का काम कर रही है। भाजपा की केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी थी लेकिन वादे के मुताबिक नौजवानों द्वारा नौकरी मांगने पर मोदी जी द्वारा नौजवानों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे कर उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है।आज तक प्रदेश की योगी सरकार कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न नहीं करा पायी है। हर प्रतियोगी परीक्षा का योगी सरकार बतौर साजिश पेपर लीक कराकर नौजवानों को छलने का काम कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं को योगी सरकार ने पैसा कमाने का कारोबार बना दिया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराने वालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। आज तक पेपरलीक कराने वालों पर कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं हुई है। इसके अलावा समय समय पर नौकरी मांगने पर योगी सरकार द्वारा छात्र नौजवानों पर लाठियां भांजने का भी काम किया जाता है। भाजपा सरकार की इस नाकामी और और साजिश के चलते इस देश और प्रदेश का नौजवान काफी गुस्से में हैं। भाजपा सरकार ने देश के लाखों करोड़ो छात्र नौजवानों का विश्वास खो दिया है।इस देश का दुखी नौजवान भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा। उन्होंने कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न न करा पाने के लिए योगी जी से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की भी मांग किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव संदीप यादव, डा. समीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, मनीश्वर यादव, सदानन्द यादव, राजेश कुमार यादव, कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, आशीष यादव, शैलेश चौहान, विवेक यादव आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *