पाली। शाहाबाद मार्ग पर एक गन्ना लदा ट्रक किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया है।
शाहजहांपुर की शहर कोतवाली के विजलीपुरा निवासी सुलेमान ट्रक चालक हैं। चालक ने बताया गुरुवार की रात वह मोहम्मदी से ट्रक में गन्ना भरकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। पाली-शाहाबाद मार्ग पर दरियापुर मोड़ के पास पहुंचने पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। प्रभारी निरीक्षक एके राय ने बताया ओवरटेक करने में ट्रक पलट गया था। किसी के हताहत होने की खबर नही है।