नानपारा तहसील, बहराइच। बीते रविवार को संगठन विस्तार के निमित्त भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ बहराइच की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बाबा परमहंस कुटी स्थित जन संपर्क कार्यालय पर आयोजित हुई इस बैठक मे संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष एस पी सिंह ने कहा कि भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ श्रमिक कर्मचारी व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हर हाल में श्रमिको व कामगारों के अधिकार उन्हे दिलाना है और उनके मान सम्मान की चिंता करनी है। बैठक को इसके अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री पवन वर्मा व जिला महामंत्री संतोष मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला सचिव दस्तगीर शाह, जिला मंत्री विक्रमादित्य, संरक्षक बद्री सिंह, मीडिया प्रभारी कमल नयन साहू, दिनेश मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।