घर में घुसते ही महिला के उड़े होश पुलिस को दी सूचना

Share

आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बांसडीह
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैंथवली में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़ आंगन का ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखा लाखो रूपये के जेवर, कपड़ा,नकदी आदि चुरा लिया घटना की जानकारी शनिवार को देर सांय आने पर चली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी इस घटना की जानकारी मिलते गांव सहित पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी जानकारी के अनुसार कैंथवली निवासी बशिष्ठ नारायण सिंह का मकान गांव के मुख्य सड़क के किनारे है वे कुछ ही दिन पहले अपने इलाज के लिए पत्नी के साथ इंदौर गए हुए हैं 24 फरवरी की शाम को उनकी पुत्री रेखा सिंह अपने ससुराल से जब घर आयी और घर के मुख्य दरवाजे का बंद ताला खोलकर जब अंदर गयी तो आंगन में लगे लोहे के ग्रिल को टूटा तथा अंदर के सारे कमरों के टूटे ताले और बिखरे सामानों को देखकर दंग रह गयी कमरों में रखे सभी आलमारियो का लाकर टूटा था और उसमें रखा एक सोने का नथिया और हार तथा चांदी के कुछ आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था यह सब देख रेखा सिंह होश उड़ गये तथा इसकी सूचना थाना कोतवाली बांसडीह को दिया मौक़े पर पुलिस पंहुचकर घटना की जानकारी लेने के साथ ही शीघ्र घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *