सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा चौपाल का कार्यक्रम रविवार को राबर्ट्सगंज स्वर्ण जयंती चौक पर आयोजित हुआ, जो विगत 25 फरवरी से 2 मार्च तक अनवरत चलता रहेगा। मुख्य अतिथि भाजपा सदर विधायक भूपेश चौबे, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता एवं काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडेय, मंच संचालन रजनीश रघुवंशी व विनय श्रीवास्तव ने किया। युवा चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि, एक बार फिर भाजपा सरकार, अब की बार 400 के पार नारे को युवा साथी साकार करेंगे। भारत की युवाओं की ओर पूरी दुनिया की नजर है, कारगिल का जब युद्ध हो रहा था तब भारत के युवाओं ने रक्त दान किया और ब्लड बैंक में रक्त रखने का जगह तक भर गया। इस भावना युक्त भारत के युवाओं को सम्मान के नजरिये से देखा जाता हैं, रोजगार के क्षेत्र में भी युवाओ को आगे बढ़ाने के लिए स्टैंड योजना, मुद्रा योजना के तहत युवा को लोन दिया जा रहा है ताकि युवा अपने दम पर खड़ा हो सके। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने युवा चौपाल को श्री राम के नारे से उद्बबोधन किया। पूरा युवा चौपाल श्री राम के नारे से गूजा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने कहा कि, 18 वर्ष के जो युवा साथी हैं उनके दमों पर हम 2024 की लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, युवाओं के बल बूते। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा में 80 सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में भरने का काम करेंगे और मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडेय ने कहा कि, भाजपा विचाधारा प्रेरित और कैडर आधारित पार्टी है। अन्य दल नेता प्रेरित और व्यवस्था आधारित दल है। त्याग, तपस्या, संघर्ष राष्ट्रवाद, विकासवाद की मजबूत नीव पर खड़ी है भारतीय जनता पार्टी और सशक्त भारत निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होँने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मंडल प्रभारी परशुराम , सुरेंद्र अग्रहरि, दया शंकर पांडेय, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शार्दुल विक्रम हरेश, धीरेंद्र पटेल , जिला मीडिया प्रभारी दिशांत द्विवेदी, संदीप सिंह , रोशन सिंह, राहुल श्रीवास्तव, आलोक पांडेय अतुल पांडेय ,नगर अध्यक्ष राजा पांडेय ,आशीष गुप्ता, नीरज , अमन आदि लोग रहे।