एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के पकड़ से कोषों दूर हौसला बुलन्द लुटेरा सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी कार्यवाही ठंडे बस्ते में कार्यशैली पर उठ रही सवालिया निशान

Share

एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श गाँव जयापुर में बीते दिनों घर के पीछे लगे लाइट के पोल के सहारे घर में घुसकर सो रही महिला के गले से सोने का चैन छीनकर भागे लुटेरा के खिलाफ राजातालाब पुलिस भले ही घटना के दो दिनों बाद लूट की मुकदमा दर्ज कर ली लेकिन मुकदमा दर्ज करने के वाद एक सप्ताह बीत गया और अभी भी पुलिस के पकड़ से कोषों दूर लुटेरा है यही नही पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है उसके बाद भी लुटेरा पुलिस के पकड़ में न होना और लूट का खुलासा न होना यह कार्यशैली पर कई सवालियां निशान खड़ी करती नजर आ रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी अरुण कुमार सिंह के घर में लुटेरा घर से सटे पोल के सहारे छत पर चढ़ गया और छत पर चढ़कर वह घर में उतर आया था।एक कमरे में अरुण कुमार सिंह की बहन रीता सिंह सो रही थी।लुटेरा ने रीता के गले पर झपट्टा मारकर उनका सोने का चैन छीनकर फरार हो गया था।नींद से जागकर जब तक रीता शोरगुल करती तब तक वह छत से कूद कर बाहर भाग निकला।लुट करने वाले कि सभी हरकत/करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घुसते और भागते समय की कैद हो गई थी।अरुण सिंह ने लूट के घटना की सूचना पीआरवी सहित पुलिस चौकी जक्खिनी के पुलिस कर्मियों को भी दिया था लूट की घटना की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था।लूट की सूचना मिलते ही वाराणसी से मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने राजातालाब पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण भी किया था।ज्ञात हो कि लुटेरे लूट के एक दिन पहले यानी 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को भी छत के सहारे घर में रात्रि 11:26 पर घुसे थे और  रात्रि 11:32 बजे घर से बाहर निकले थे जिसका फुटेज भी स्थानीय प्रशासन को दिया गया था,जिसके बाद पुनः हौसला बुलन्द लुटेरा ने 17 फरवरी 2024 यानी दिन शनिवार को भी छत के सहारे घर मे घुसकर लूट के घटना को अंजाम दिया था।विदित हो कि अरुण सिंह के यहाँ त्रयोदशी (तेरही) कार्यक्रम में शामिल होने उनकी बहन रीता सिंह निवासिनी खेवली थाना जंसा पहुँची हुई थी और लूट की शिकार हो गयी।घटना के दो दिनों बाद यानी 19 फरवरी देर शाम राजातालाब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी लेकिन लूट का मुकदमा दर्ज हुए एक सप्ताह हो गया अभी भी लुटेरा पुलिस के पकड़ से कोषों दूर है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी जक्खिनी मुनि शंकर वर्मा का कहना रहा कि सीसीटीवी फुटेज में लूट करने वाले का चेहरा साफ नही दिखाई दे रहा है सीडीआर निकालने की कार्यवाही की जा रही है समय नही मिल पाया था सीडीआर जल्द से जल्द निलवाया जायेगा,वही इस बाबत एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द से जल्द लूट के घटना का अनावरण खुलासा कर दिया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *