हापुड़/गाज़ियाबाद
भारतीय किसान यूनियन् (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुज्जर् और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी अपनी टीम के साथ गाजिआबाद जिला सचिवालय पहुचे। कुछ समय पहले थाना निवाड़ी निवासी यूनियन के कार्यकर्ता मेहबूब और उसके परिवार की महिलाओ के साथ कुछ गुंडों ने मारपीट की थी तथा उनके मकान पर कब्ज़ा करने का असफल प्रयास किया था इसी वजह को लेकर भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के नेता गाजिआबाद पहुचे । राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी ने बताया कि जिला अधिकारी गाजिआबाद मीटिंग मे व्यस्थ होने के कारण अतिरिक्त जिला अधिकारी से भेंट कर उन्हे ज्ञापन् सौपा तथा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इरकान चौधरी ने कहा कि संतोषजनक कार्यवाही नही होने पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह ने भी चेतावनी स्वर मे कहा कि किसानों का उत्पीड़न सहन नही किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ को इकट्ठा रहने और संघर्ष करने की नासियत दी।
इस मौक़े पर गजिआबाद जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी गाज़िआबाद युवा जिला अध्यक्ष अंकित खारी, हापुड़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान , युवा प्रदेश अध्यक्ष असीम खत्री, हापुड़ युवा जिला अध्यक्ष तनुज् त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मोरल , प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्शीद तोमर, मास्टर तसव्वर व गाजिआबाद जनपद की महिला टीम भी उपस्तिथ रही।