आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा (बलरामपुर)/गैंसड़ी विधान सभा सीट रिक्त हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराया जाना है जिसे लेकर हर पार्टी के नेता जनसंपर्क कर लोगों से संवाद कर रहे हैं।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से टिकट का दावा कर रहे पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद वसीम खान ने अपने आवास भोजपुर तालुकदार में क्षेत्र के लोगों के साथ एक बैठक कर चुनावी समीकरण पर चर्चा किये।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद वसीम खान ने कहा अब समय आ गया है क्षेत्र का विधायक अपने क्षेत्र का ही रहे पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद वसीम खान ने कहा गैंसड़ी विधान सभा अब अपने बीच का नेता चाहता है जो लोगों के बीच एक सेवक बन कर रहे ।लोग आसानी से अपनी बातें कह सकें।भोजपुर में सैकड़ों की संख्या में विधान सभा गैंसड़ी के लोग उपस्थिति रहे। लोगों ने कहा सपा सुप्रीमो पर पूरा भरोसा है कि विधान सभा का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी अपने पुराने कर्मठ ईमानदार पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद वसीम खान को ही बनाएगी जिस पर क्षेत्र के लोगों का पूरा विश्वास भी है ।इस अवसर पर हारून रशीद, मोहम्मद याकूब खान, मुर्तजा खान प्रधान, अबरार खान ,शमशाद आलम, मोहम्मद सई, अशरफ खान, आदि लोग मौजूद रहे