हापुड़
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल द्वारा साइबर क्राइम थाना परिसर में व्यापारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई तथा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनसे सुझाव मांगे गए व उन्हें कुछ सलाह दी गई एवं अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव हेतु भी सचेत/जागरूक किया गया।